12 घंटे के अंदर हरिद्वार जिले में 2 लोगों की निर्मम हत्या, क्राइम के बाद हत्यारोपी मौके से फरार
अलग अलग स्थानों पर हत्यारोपियों ने घटना को दिया अंजाम, परिजनों ने काटा हंगामा..
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। महज 12 घंटे के भीतर जिले में दूसरी हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
इस घटना ने जहां पुलिसिंग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं वहीं लोगों में दहशत फैला दी है। इसके साथ ही घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।
12 घंटे के अंदर पहली हत्या की वारदात…
हरिद्वार जिले के खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के घर आसपास हैं। मंगलवार देर रात जीजा साली के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गाली-गलौज के बाद झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि लड्डू उर्फ लक्की ने लाठी डंडों से अपने जीजा दुर्गेश पर हमला कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया।
जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने हत्यारोपी के घर के सामने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान हंगामे की सूचना किसी ने पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्गेश के परिजनों को शांत करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हो गए। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वही मृतक और हत्यारोपी के घर पास पास होने के कारण एहतियात के तौर पर पुलिस बल लगाया गया हैं।
दूसरी हत्या का मामला…
हत्या की दूसरी घटना भी हरिद्वार जिले से हैं। जहां पर छोटी दीपावली की सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्रसाद की दुकान लगाने वाले 28 वर्षीय एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। मृतक के परिजनों ने युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या की आंशका जाहिर की हैं। मृतक की बहन ने बताया कि महेश उर्फ कल्लू ऋषिकुल मैदान के पास अपनी प्रसाद की दुकान लगाता था। पिछले दिनों भी 6 नंबर टंकी के पास रहने वाले कुछ लोगों ने उसे पर जानलेवा हमला किया था, उसके बाद उसे ऋषिकेश एम्स में भी एक सप्ताह भर्ती रखा गया था।
इस संबंध में नगर कोतवाली पुलिस को भी उन्होंने शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिसके बाद आज यानी बुधवार को ऋषिकुल पुल के समीप महेश उर्फ कल्लू का शव बरामद हुआ। मृतक के परिजनों ने युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या की आंशका जाहिर की हैं। वही जिले की पुलिस अलग अलग मामलो में जांच में जुटी हुई हैं।