पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया निराधार
भूमाफियाओं द्वारा पैसे ऐंठने और फर्जी मुकदमे समेत लगाए कई आरोप

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र ने कलियर में एक गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

इसके साथ ही पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग और आरोपियों द्वारा धमकी मिलने पर सुरक्षा की गुहार लगाई।
बुधवार को बढ़ेडी राजपूतान निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पुत्र राव फैसल की ओर से पिरान कलियर के एक गेस्ट में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान राव फैसल ने बताया कि शांतरशाह निवासी जहांगीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक भूमि का सौदा कराया था, जिसकी मालिक रामदुलारी हैं।

भूमि की डील होने पर उन्होंने तीन किस्तों में उससे 88 लाख 50 हजार रुपए की रकम ली गई। जिसके बाद उसने जहांगीर और रामदुलारी को बैनामा कराने की बात कही तो वह टाल मटोल करने लगे। शक होने पर जब भूमि का पता निकाला गया तो मालूम हुआ कि उस भूमि पर पहले से ही कोर्ट में वाद विवाद चल रहा हैं।

आरोप हैं कि जब उन्होंने जहांगीर निवासी शांतरशाह से वापस मांगे तो उसने दो चेक दिए। जिसमें एक चेक में छब्बीस लाख और दूसरे चेक में साढ़े छब्बीस लाख रुपए भरकर दिए। और शेष रकम रामदुलारी से वापस दिलाने की बात कही। जब पीड़ित ने दोनों चेक बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए।
आरोपियों द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया…
प्रेसवार्ता के दौरान राव फैसल ने बताया कि भूमाफियाओं द्वारा पैसे वापस ना देने पड़े तो उन्होंने षड्यंत्र रचकर उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया। और उसके बाद मीडिया को बुलावाकर प्रेस कांफ्रेंस कर उसके परिवार की छवि धुलमिल की गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके और उसके एक अन्य साथी पर जान से मारने की नियत से हमला किया। लेकिन गनीमत रही कि वह और उसका साथी बच गए। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज हैं।
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो…राव फैसल

प्रेसवार्ता में राव फैसल ने कहा कि जहांगीर और उसके साथी विवादित व फर्जी जमीने दिखाकर भोले भाले लोगो को हिस्सेदारी के नाम पर अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठते है। जब इनके बारे में लोगो को जानकारी होने पर अपनी रकम वापस मांगते हैं तो उन पर दबाव बनाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कराने के साथ परिवार कि छवि धूमिल करने का कार्य करते है। यह माफ़िया किस्म के लोग है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से अपनी ओर अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाकर न्याय दिलाने की मांग की है।