हॉस्टल से दो नाबालिग छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से मचा हड़कंप
छात्राओं के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर काटा हंगामा...(देखिए वीडियो)
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_20240830_153246-780x470.jpg)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
हरिद्वार जिले के लक्सर में अकबरपुर ऊद गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी टाइप फ़ॉर बालिका हॉस्टल में पढ़ने वाली कक्षा 9 और कक्षा 10 की दो नाबालिग छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे छात्राओं के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और मामले की शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है बताया जा रहा है कि दोनो छात्राएं लक्सर और ज्वालापुर की रहने वाली है इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा काटते हुए स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के साथ कई आरोप लगाए।
जानकारी के मुताबिक लक्सर में अकबरपुर ऊद गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी टाइप फ़ॉर बालिका हॉस्टल में रहकर हरिद्वार जिले के लक्सर और ज्वालापुर की पढ़ने वाली कक्षा 9 और कक्षा 10 की दो नाबालिग छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्रावास में रहने वाली वार्डन कभी भी रात को विद्यालय में नही रहती। और गुरुवार रात भी हॉस्टल में मौजूद नही थी। जबकि महिला वॉर्डन ने भी खुद कबूल किया हैं कि वह रात हॉस्टल में नहीं थी और उसकी तबियत खराब थी। जहां पर स्कूल प्रबंधन बड़ी लापरवाही सामने उजागर हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे छात्राओं के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए जमकर हंगामा काटा। और सूचना पुलिस और शिक्षा विभाग को दी। सूचना पाकर लक्सर कोतवाली पुलिस और खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। वही पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। और साथ ही छात्राओं की तलाश में जुटी हुई हैं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार:(फोटो)
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार का कहना हैं कि जानकारी मिली थी कि स्कूल के हॉस्टल से दो बालिका गायब हो गई है। इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।