Blog

मॉडिफाइड बाइक… जिलेभर में घूम-घूमकर करते हैं धांय-धांय, कानून व्यवस्था की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां 

ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं को लगा मॉडिफाइड बाइक का चस्का, बेखौफ होकर घूम रहे बाइक स्टंटबाज

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) जिलेभर में रेसर, बाइक के शौकिनों और स्टंटबाजों के चलते शहर से लेकर देहात क्षेत्र में बाइक मॉडिफिकेशन का धंधा खूब फलफूल रहा है।

(फाइल फोटो)

फिल्मी स्टाइल में बाइक मॉडिफाई कराने का खुमार बाइक स्टंटबाज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसके कारण शहर से लेकर देहात क्षेत्रो के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

(फाइल फोटो)

हरिद्वार जिले में युवा मॉडिफाइड बाइक लेकर शहर से लेकर देहात क्षेत्रो तक धांय-धांय का शोर करते घूमते दिखाई दे सकते हैं। मॉडिफाइड बाइकों की आवाज से बुजुर्ग, बच्चो के साथ साथ सबसे ज्यादा परेशानी हृदय से ग्रस्त मरीजों को होती हैं। लेकिन फिर भी युवाओं में बाइक मॉडिफाइड बाइक का करेज इस कदर बढ़ा हुआ है कि अब देहात क्षेत्रो में भी युवा नई और महंगी बाइकों को मॉडिफाई करवा रहे हैं।

(फाइल फोटो)

रेसर और स्टंटबाज युवा बाइकों की बकायदा रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर भी रहे हैं। युवाओं में बढ़ रहे मॉडिफाइड बाइक का करेज खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लेकिन कानून को हाथ में लेकर मॉडिफाइड बाइक सवार जिलेभर में बेखौफ होकर घूम रहे हैं। मॉडिफाइड बाइकों पर पुलिस की ओर से लगाम नही लग पा रही है। जबकि बाइक मॉडिफाइड कराना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लघंन हैं।

युवाओं में बढ़ा ये भी करेज…..

बाइको के शौकीन कुछ युवाओं में बाइक की लाइट निकलवा कर अलग से एलईडी लाइट लगवा लेते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अधिक ध्वनि के लिए साइलेंसर बदलवा लेते हैं और प्रेशर हॉर्न लगवा लेते हैं। जो तेज आवाज करता है। कुछ मैकेनिक ऐसे भी होते हैं जो पूरी बाइक को रीडिजाइन कर अलग सा बना देते हैं। जिनकी पहचान कर पाना मुश्किल हैं। और साथ ही इन मॉडिफाइड बाइकों की वजह से जिलेभर में हादसों से नकारा भी नहीं जा सकता।

कैसे लग पाएगा मॉडिफाइड बाइकों पर लगाम….

मॉडिफाइड बाइकों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जिलेभर की मॉडिफाइड बाइको को चिन्हित कर उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। तभी इन मॉडिफाइड बाइकों पर अंकुश लग पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!