चोरों का आतंक:- एक ही रात में चोरों ने कई घरों में बोला धावा, चोरी की वारदातों से सहमे लोग
लाखो की ज्वेलरी, नगदी और स्मार्टफोन लेकर चोर फरार, सुरक्षा पर उठने लगे सवाल, दी तहरीर
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने एक ही रात में कई घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
जिसमे चोरों ने लाखो रूपए की सोने चांदी की ज्वेलरी, करीब पौने दो लाख रुपए की नगदी, और 3 मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पीड़ितो ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के चौकी शांतरशाह के अंतर्गत बढ़ेडी राजपूतान में देर रात चोरों ने कई घरों में धावा बोलते हुए उसमे चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
राव वकील निवासी बढ़ेडी राजपूतान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात उसके घर की अलमारी से पुत्री की शादी के लिए रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण, करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी और दो स्मार्ट फोन लेकर अज्ञात चोर मौके से लेकर फरार हो गए।
वही ताहिर ने तहरीर में बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से एक मोबाइल फोन और करीब तीस हजार रुपए की नगदी चोरी की हैं। वही पीड़ितो ने पुलिस से लिखित में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
(फाइल फोटो)
वही बताया जा रहा हैं कि चोरों ने एक अन्य घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लेकिन उसकी ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नही की गई है।
(फाइल फोटो)
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से गस्त पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।आखिरकार उच्च अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद भी देहात क्षेत्रो में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश क्यों नही लगा पा रही है। वही पुलिस की गश्त व कार्यशैली पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं।
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार:(फोटो)
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं, जांच की जा रही हैं।