Blog

कांवड़ यात्रा 2024 :- ये कैसी यात्रा, 4 दिन में चार बड़ी घटनाएं, कांवड़ियों के भेष में मचाया हुडदंग, पुलिस मुख्यालय सख्त

तोड़फोड़ व आगजनी के बीच सफल हो पाएगी कांवड़ यात्रा, पुलिस मुखिया से लेकर कप्तान ले रहे हैं पल पल की अपडेट

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कांवड़ यात्रा सीजन 2024 शुरू हो गई है। सावन माह के पहले सोमवार से अब तक लाखो शिव भक्तों कावड़ियों ने गंगजल भरकर वापस अपने गंतव्य को लौट रहे हैं।

और साथ ही कावड़ियों से धर्मनगरी हरिद्वार भगवा मय हो गई है। वही पंचक लगने के कारण कावड़िए जल नही भरते हैं। लेकिन धार्मिक यात्रा को सफल बनाने के लिए चप्पे चप्पे भारी पुलिस फोर्स तैनात किया किया गया।

(अलग अलग स्थानों पर हुडदंग और तोड़फोड़ की फोटो)

इसके बावजूद भी जिले में चार दिन में चार बड़ी घटनाएं देखने को मिली हैं। जहां पर बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन घटनाएं सामने आई वही दूसरी ओर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक घटना सामने आई है। जहां पर कांवड़ियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की है।

(फाइल फोटो)

और साथ ही पतंजलि योग पीठ के समीप कांवड़ियों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया था। वही कांवड़ियों ने बीच रोड पर जमकर हंगामा भी काटा।

(फाइल फोटो)

बढ़ती घटनाओं को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है। जिसमे कांवड़ियों के भेष में हुडदंग मचाने वाले शिव भक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

(एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल फोटो)

वही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड यात्रा के दौरान उत्पात मचाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ थानेदारों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। और जल लेकर जा रहे शिव भक्त कावडियो से अपील करते हुए धर्मनगरी में शांति बनाए रखने अपील की हैं।

कांवड़ यात्रा के दौरान हुई बड़ी घटनाएं…..

पहली घटना 01:- कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप पहली घटना घटित हुई थी। जहां पर जल खंडित होने पर आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर बवाल मचाया था। और पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी थी और साथ ही सरकारी वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी थी। जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन कावडियो को हिरासत लेने के बाद नोटिस तामील कराने के बाद उनको छोड़ दिया था।

दूसरी घटना 02:- वही दूसरी घटना भी थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत चौकी शांतरशाह के समीप में हुई। जहां पर पतंजलि अनुसंधान संस्थान के पास मेरठ से आए कावडियो ने बाइक में तोड़फोड़ कर उसको आग के हवाले कर दिया। जिसमे पुलिस ने वादी की ओर से मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

तीसरी घटना 03:- कांवड़ यात्रा के दौरान तीसरी घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान में हुई। जहां पर कावडियो के वाहन में ट्रक की हल्की टक्कर लगने से विवाद हो गया था जहां पर आक्रोशित कांवड़ियों की भीड़ ने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की थी। और साथ ही ट्रक चालक और परिचालक के साथ जमकर मारपीट की गई।

चौथी घटना 04:- चौथी घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लिब्बरहेडी गांव के समीप हुई जहां पर ई रिक्शा की टक्कर लगने से कावडियो ने जमकर बवाल काटा। बताया गया है कि टक्कर लगने के बाद कावड़िये को हल्की चोटें आई हैं, जिसके बाद कावड़ियों द्वारा पहले ई रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की गई उसके बाद ई रिक्शा पर लाठी-डंडे बरसा कर उसमें तोड़फोड़ कर दी। खुलेआम सड़क पर पुलिस प्रशासन के सामने कावडियो ने नगा नाच किया।

क्या कहते हैं डीजीपी अभिनव कुमार…

(डीजीपी अभिनव कुमार फोटो)

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि कोई भी शिव भक्त अगर इस तरह का उत्पातन मचाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड शांति प्रिय प्रदेश है. यदि आस्था के नाम पर कुछ लोग यहां उत्पात मचाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!