कार्यालय उद्घाटन के समय फिर निकाला बुल्डोजर का जिन, वीरेंद्र सिंह रावत नही हरीश रावत लड़ रहे हैं चुनाव…..पूर्व मुख्यमंत्री
400 पार का नारा तार तार करने वाला नारा हैं.... पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिरान कलियर में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस दौरान चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समय उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनवाई। और मंच से बीजेपी को आड़े हाथों लिया। और कार्यकताओं में जोश भरने का प्रयास किया।
मंच से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भ्रष्टाचार चरम पर हैं। महंगाई का मुद्दा, रोजगार, किसानों का मुद्दा समेत कई अहम मुद्दो पर विपक्ष पार्टी झूठी राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव अहम चुनाव हैं।
कोमी एकता बनी रहेगी, घोषणा पत्र पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा, जिसके कारण।सबकी हवा गुल हो गई है। चुनाव सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच हैं और किसी के बीच कोई चुनाव नही हैं। इस दौरान उन्होंने बुल्डोजर पर सरकार को घेरते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया।
इस दौरान कलियर विधायक फुरकान अहमद, विधायक ममता राकेश, संजय पालिवाल ,अकरम पधान ,शफक्कत ,कल्लुत्यागी नाजिम त्यागी ,इस्तकार प्रधान, राव शेर मोहम्मद, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, राव सब्बू, साहिल राणा, राव रहीश,पूर्व जिपं राव आफाक, चेयरमैन प्रतिनिधि शफकत अली, बाबर राणा, श्याम कर्ण ,हाजी शहीद ,धीरसिंह, आदेश सैनी ,शमीम,सुभाष सैनी , सीताराम, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।