पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद
एक बार फिर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जुटाई सुर्खियां

क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार फिर सुर्खियां में आए हैं। इस बार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर उनके सुरक्षाकर्मी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डालनवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप हैं कि चैंपियन ने जवान के साथ अभद्रता,गाली गलौज, धक्का मुक्की, और मारपीट की। और विरोध करने पर गनर को जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया।
अब इस संबंध में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने पूरे मामले को साजिश करार दिया हैं। चैंपियन ने सोशल मीडिया अकाउंट से पूरे मामले को फर्जी बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा बढ़ते राजनैतिक क़द से ईर्ष्या और जवान के साथ कूटरचित षड्यंत्र रचकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है।
(एफआईआर फोटो)
और साथ ही उन्होंने आरोप लगाया हैं कि मुझे पूरा यक़ीन है कि एक विधायक जो स्वयं सांसदीय चुनाव के इच्छुक हैं। उनके द्वारा पुलिस गनर गोकुल यादव को धन आदि का लालच देकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया हैं। जबकि 8 फरवरी को पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता की गई थी, तभी RI पुलिस लाइन से इस गनर को बदले जाने को कहा था। और इसके साथ ही 9 फरवरी को हरिद्वार एसएसपी से लिखित में शिकायत की गई थी। जिसकी प्रतिलिपि पूर्व विधायक ने गृह मंत्री, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, और पुलिस महानिदेशक को भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।