
क्लिक👆उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देहरादून एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। साल 2022 डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार के घर में हुई डकैती के मामले में 2 लाख रुपए के इनामी कुख्यात परवेज डकैत को देहरादून एसटीएफ ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ बाबा एक कुख्यात अपराधी हैं। जिसके खिलाफ अब तक डकैती, लूट,चोरी, हत्या के प्रयास के करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
बता दे कि 15 अक्टूबर 2022 को शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून के घर में दोपहर के समय घर में घुसकर हथियारों के बल पर घर के सदस्यों को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें डकैतों ने घर पर रखी काफी मात्रा में नगदी और जेवर लूट ले गए थे। डकैती की सूचना के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। डकैती की वारदात में शामिल 8 बदमाशों को पुलिस ने पहले ही माल और नगदी समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। और 9 वे कुख्यात आरोपी नफीस उर्फ सपाटा ने गिरफ्तारी के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
लेकिन घटना का मुख्य आरोपी परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था। वह लगातार पुलिस की धरपकड़ से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कई राज्यों में दबिश दी। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नही चढ़ा। आरोपी के छिपने की संभावित स्थानों की जानकारी करते हुए एसटीएफ़ की एक टीम इसको गिरफ्तार करने के लिए दो महीनो से दिल्ली मुंबई महाराष्ट्र चेन्नई उत्तर प्रदेश और राजस्थान आदि स्थानों पर डेरा डाले हुए थी। लेकिन वह एसटीएफ के हत्थे नही चढ़ा। इसके बाद जानकारी हुई कि परवेज का पिता आलमगीर अत्याधिक बीमार है वह मेरठ में घर पर है। वह अपने पिता से मिलने जरूर आएगा। इस पर पुलिस ने मेरठ में उसके घर के आसपास और अन्य संभावित स्थानों पर डेरा डाला इसके बाद सूचना मिली कि परवेज अपने पिता से मिलने के लिए मेरठ आ रहा है तब एसटीएफ ने घर से पहले ही अब्दुल्लापुर चौराहा जेल रोड मेरठ से बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और दिल्ली के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ बाबा एक कुख्यात अपराधी है। उसे खिलाफ अब तक डकैती लूट चोरी और हत्या के प्रयास के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।