नकाबपोश बदमाशो ने खनन कारोबारी के बेटे पर की ताबड़तोड़ फायरिंग,
गोली चलने की घटना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद..(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने सूरज ढलते ही एक खनन कारोबारी के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।
शिक्षानगरी रुड़की में बदमाशों का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मामला रविवार की शाम का है। कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के नगला इमरती अंडरपास पर खनन कारोबारी के पुत्र शांतरशाह गांव निवासी गुलाम साबिर अपनी कार के पास खड़े थे।
तभी नाकाबपोश तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे और गुलाम साबिर को अपने पास बुलाया। जैसे ही वह उनके पास जाने लगा तो उसने एक बदमाश के हाथ में हथियार देख लिया और वापस जाने लगा। तभी बदमाशो ने खनन कारोबारी के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तभी गुलाम साबिर गांव की ओर भागा, बदमाशों ने उसको निशाना बनाते हुए उसकी थार गाड़ी में कई फायर झोक दिए।
जिसके कारण मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई हैं। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कर रही हैं। बताया जा रहा हैं कि गोली लगने से एक राहगीर घायल हुआ हैं। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा हैं।
चंद दिनों पहले भी कोर कॉलेज के समीप भी बदमाशो ने झोका था फायर
रुड़की सिविल लाइन क्षेत्र में कोर कॉलेज के समीप चंद दिनों पहले भी बदमाश हवाई फायरिंग कर मौके से भाग गए थे, जिसके कारण राहगीरों में दहशत मच गई थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।