निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी ने अपनी बैठक पर लगवाया मेडिकल कैम्प
कैम्प में मरीजों की फ्री में हुई खून की जांच और फ्री में वितरण की गई दवाइयां
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर तीन के निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी ने अपनी बैठक पर ऋषि हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया।
कैप में लगभग 100 लोगो ने कैम्प का लाभ उठाया और साथ ही सभी को फ्री में दवाइयां वितरण की गई।
रविवार को पिरान कलियर के वार्ड नं०3 के निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी की बैठक पर एक कैप लगाया गया।
कैप में ऋषि हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने परामर्श दिया। और मरीजों की खून की जांच की।
इस दौरान निवर्तमान सभासद नाजिम त्यागी ने बताया कि ऋषि अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमे लगभग 100 लोगो द्वारा कैम्प के लाभ उठाया गया। डॉक्टर गौरव और डॉक्टर सादिक के नेतृत्व में चिकित्सकों ने कैंप में आए मरीजों को फ्री में दवाइयां वितरण की। और फ्री में मरीजों के खून की जांच की गई। इस दौरान डॉक्टर गौरव, डॉक्टर सादिक, जावेद, फर्मिस्ट नौशीन, मोहम्मद कैफ आदि मौजूद रहे।