कलियर से किन्नर बुकिंग पर ले गए कार, बीच रास्ते में कर दिया कांड
अब इन्होंने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, फुट फूट कर रोने लगा टैक्सी ड्राइवर...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत)
विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में प्रतिदिन हजारों की संख्या में अकीदतमंद जायरीन कलियर पहुंचते हैं।
साबिर पाक में अकीदत और आस्था रखने वाले सर्व धर्म समाज के लोग यहां पर पहुंचते हैं। और हाजिरी पेश कर अपनी मन्नते मुरादे मांगते हैं। वही सर्व धर्म के साथ साथ किन्नर समाज भी साबिर पाक में गहरी आस्था रखता है।
वही हाल में पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेंहवड खुर्द उर्फ नागल में हुए किन्नर समाज के खिलाफ प्रस्ताव का विवाद थमा ही नही था, कि इस बीच एक नया कांड हो गया।
हुआ यूं कि रुड़की निवासी ट्रैक्सी ड्राइवर की कार को कलियर से बुकिंग करके किन्नर दिल्ली लेकर गए थे।
वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉर्ट:(फोटो)
वायरल वीडियो में ट्रैक्सी ड्राइवर ने रोते हुए आपबीती सुनाते हुए बता रहा है कि कुछ किन्नर उसकी कार को बुकिंग कर कलियर से दिल्ली के लिए लेकर गए थे।
(फाइल फोटो)
दिल्ली जाने के बाद उसने बकायदा पार्किंग स्थल से पार्किंग की रशीद भी प्राप्त की। और उन किन्नरों ने टैक्सी ड्राइवर से एक हजार रुपए उधार भी लिए। और कुछ देर बाद वापस आने की बात कहकर किन्नर ट्रैक्सी ड्राइवर को पार्किंग में छोड़कर मौके से भाग गए।
किन्नरों ने टैक्सी ड्राइवर की मदद:(फोटो)
वही बताया गया कि ट्रैक्सी ड्राइवर अनपढ़ हैं। जब टैक्सी ड्राइवर ने किसी से कागज में लिखा पता पूछा। तो वह रुड़की का निकाला। जिस पर रुड़की के किन्नरों ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।और कड़ी चेतावनी दी कि अगर उनके क्षेत्र में किसी ने इस तरह की हरकत दोबारा की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जबकि अभी तक ट्रैक्सी ड्राइवर की ओर से पुलिस से कोई शिकायत नही की गई हैं। और सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।