Blog

दरगाह प्रबंधक के दलाल सुपरवाइजर और लंगर ठेकेदार का ऑडियो वायरल 

दरगाह प्रबंधक पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के लग चुके हैं आरोप? सवाल दरगाह के लंगर की लूटखसोट कर तो नहीं लड़ा जा रहा पाडली गुर्ज्जर सीट का चुनाव?(सुनिए ऑडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)

निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच दरगाह प्रबंधक के दलाल सुपरवाइजर और लंगर ठेकेदार का ऑडियो वायरल हुआ हैं।

वायरल ऑडियो में बिल पास कराने के नाम पर मैडम साहिबा के दलाल सुपरवाइजर ने लाखों रुपए की डिमांड की है। और साथ ही डील पक्की होते ही दलाल सुपरवाइजर मैडम साहिबा से बात करने की बात कर रहा हैं।

जिसमें ठेकेदार खुद को फंसा बताकर उर्स/ मेले में लगाई गई टायलेट का चेक पास कराने की बात कर रहा हैं। इसके अलावा पूर्व में भी दरगाह प्रबंधक रजिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे चुके है।

(फाइल फोटो)

गौरतलब हैं कि पिरान कलियर दरगाह कार्यालय की ओर से नियाज बनाने का टेंडर जारी किया गया था। जिसके विरोध में स्थानीय दुकानदारों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था।

(फाइल फोटो)

और साथ ही स्थानीय दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने दरगाह प्रबंधक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार से शिकायत भी की थी। और मामला हाइकोर्ट में विचाराधीन हैं।

(फाइल फोटो)

वही इस बार भाजपा ने नवसृजित नगर पंचायत पाडली गुज्जर से चांदनी के रूप में अपना नगर अध्यक्ष पर उम्मीदवार उतारा हैं। जोकि वरिष्ठ भाजपा नेता बहरोज आलम के भाई की पत्नी हैं।

बहरोज आलम दरगाह प्रबंधक रजिया के पति हैं। इसलिए बहरोज आलम ने अपनी पत्नी रजिया को चुनावी दंगल में ना उतारकर अपने भाई की पत्नी यानी अपनी भाभी चांदनी को भाजपा से टिकट से दिलाकर चुनावी मैदान में उतारा हैं।

(फाइल फोटो)

लेकिन सवाल यह है कि क्या दरगाह के पैसों की लूटखसोट कर निकाय चुनाव तो नहीं लड़ा जा रहा है या फिर ये ऑडियो किस ओर इशारा करती हैं। वही सवाल ये भी हैं? कि भ्रष्ट दलाल सुपरवाइजर के खिलाफ कार्यवाही होगी भी या नहीं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!