मेडिकल संचालक ने युवती के साथ शादी का झांस देकर किया रेप, पीड़िता से 14 लाख रूपए भी ठगे
फर्जी दरोगा और इंस्पेक्टरों के फोन कॉल से युवती को मिल रही हैं धमकी, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर मेडिकल संचालक ने युवती को कोल्ड कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है।
इसके साथ ही आरोपी ने गहने और बीमारी का बहाना बनाकर युवती से करीब 14 लाख रुपए भी ठग लिए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान हाल निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार वर्ष पहले उसकी मुलाकात मकबुल निवासी घोड़ेवाला शेखपुरी के साथ हुई थी। इस दौरान उसने उसका नंबर लिया और प्रतिदिन हाय हेलो भरे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। तो उसने उससे बातचीत बंद कर दी थी।
आरोप है कि वर्ष 2022 को वह उसके पास आया और कहने लगा कि वह शादीशुदा नहीं है और अपनी शादी करने के लिये अच्छी लडकी की तलाश में है। उसने उसे कहा कि तुम अच्छी लड़की हो और संस्कार वह पसंद करता है। इस तरह उसने अपने विश्वास में ले लिया और कहने लगा कि वह मुझ से शादी करेगा।
आरोप हैं कि इस बीच 14 फरवरी 2022 को उसने पीड़िता को अपने रूम ग्राम घोडेवाला पर यह कहकर बुलाया कि आज उसका जन्मदिन है। जब पीड़िता ने कहा कि वह इतनी रात को नहीं आ पाएगी तो उसने कहा कि वह उसे महफूज़ तरीके से घर पहुंचा देगा और अपने पीड़िता को अपने विश्वास में ले लिया। इस दौरान मकबूल ने पीड़िता को कोल्ड कॉफी पीने के लिए दी जिसे पीने के बाद वह बेहोशी हो गई। और उसने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।
तीन बार गर्भपात कराया और 14 लाख रुपए भी ठगे…
पीड़ित युवती ने शिकायती पत्र में बताया कि मकबूल उसके साथ लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध(बलात्कार) करता आ रहा हैं। उसने गहने, बीमारी व अन्य सामान के लिए उससे 14 लाख रुपए भी ठग लिए। और उसका जबरन तीन बार गर्भपात भी कराया।
फोन ब्लैकलिस्ट होने पर हुआ शक, तब हुआ खुलासा, अब फर्जी दरोगा और इंस्पेक्टरों के फोन कॉल से युवती को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी…..
पीड़िता ने पत्र में बताया कि जब उसको पता लगा कि मकबूल शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं तो उसने मकबूल से बात करना चाही। लेकिन उसने उसका फोन उठना बंद कर दिया। और नंबर को ब्लैकलिस्ट कर दिया। 7 जनवरी 2025 को यानी आज मकबूल और उसकी पत्नी शबनम ने उसके साथ मारपीट की और पुलिस कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी भी दी हैं। इसके साथ ही फर्जी दरोगा और इंस्पेक्टरों के फोन कॉल से पीड़िता को धमकी भी मिल रही है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
क्या कहते हैं बहादाबाद एसओ नरेश राठौर…..
बहादाबाद एसओ नरेश राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।