गरमाने लगा चुनाव प्रचार, जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी मुंसरीना के लिए पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने विकास के नाम पर मांगे वोट…..
शफक्कत अली दिन रात मेहनत कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे हैं वोट की अपील
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) चुनाव प्रचार में गर्माहट आने लगी है। प्रत्याशी सुबह से ही जनसंपर्क के लिए निकल पड़ते हैं। जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आती जाएगी, चुनाव प्रचार में तेजी आती जाएगी।
वही सबसे हॉट सीट बनती जा रही पिरान कलियर में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा इस बार दांव पर हैं। इस बार निर्वतमान चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली की भी प्रतिष्ठा दांव पर हैं।
क्योंकि पिछले नगर पंचायत चुनाव में उन्होंने निर्दलीय अपने पिता सखावत अली को जीत दिलाई थी और अपने पिता का पांच साल कार्यक्रम पूर्ण कराया था।
वही इस बार निर्वतमान चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने महिला प्रत्याशी मुंसरीना को चुनावी मैदान में उतारा हैं।
मैदान में उतारी गई महिला प्रत्याशी के लिए निर्वतमान चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली दिन रात मेहनत कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं।
और डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। और रूठे हुए मतदाताओ को मनाने का प्रयास में जुटे हुए हैं।
पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने बातचीत करते हुए बताया कि पांच साल में किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। नगर की जनता, जनता नहीं उनके परिवार का हिस्सा है। डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर लोगों से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की जा रही हैं।