महमूदपुर बलवे के दंगाइयों पर कलियर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित पत्थरबाजों के घरों पर मुनादी कर किए नोटिस चस्पा, जल्द होगी वारंट और कुर्की की कार्यवाही
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में 4 दिन पूर्व हुए बवाल के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को मदद से चिन्हित दंगाइयों के घरों पर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया हैं। और इसके साथ ही पुलिस दंगाइयों के खिलाफ जल्द वारंट और कुर्की की तैयारी कर रही हैं।
गौरतलब हैं कि पिरान कलियर के महमूदपुर गांव के वार्ड 08 में नारेबाजी को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सभासद प्रत्याशी और उनके समर्थकों में खूनी बावल हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों की जमकर ईट पत्थर चले थे।
जिसमें एक पक्ष की महिला समेत तीन लोग घायल हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया था।
और पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों प्रत्याशियों समेत 21 नामजद व 50 से अधिक अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया था।
जिसमें थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन किया गया था।
वहीं पूरे मामले की जांच तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को सौंपी गई हैं।
उच्च अधिकारियों के निर्देशो का पालन करते हुए धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने महमूदपुर बलवे के दंगाइयों पर शिकंजा कसते हुए सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कई दंगाइयों को चिन्हित किया है।
उन्होंने पुलिस टीम के साथ चिन्हित दंगाइयों के घरों के बाहर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया हैं। वही पुलिस ने पूर्व में कार्यवाही करते हुए 8 बलवाइयों को जेल भेज दिया था।
इसके साथ ही पुलिस फरार दंगाइयों के खिलाफ जल्द वारंट और कुर्की की तैयारी कर रही हैं। और आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।