इमलीखेड़ा में पहली बार होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा दावेदारों की लंबी-चौड़ी लिस्ट, कांग्रेस दावेदारों में भी तिगड़म
अंदरखाने भाजपा कार्यकर्ताओं में इस सीट को लेकर गुटबाजी और खींचतान

क्लिक उत्तराखंड:-(एस०के०सैनी) निकायो में आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद नगर पंचायत इमलीखेड़ा में पहली बार होने वाले निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये पार्टी से टिकट लेने के लिये दावेदारो ने पार्टी के बड़े नेताओ से जुगत लगानी शूरु कर दी है।

भाजपा से टिकट मांगने वाले दावेदारों ने पदाधिकारियो को अपने आवेदन सौंपे है। और साथ ही अपना पक्ष मजबूती के साथ रखने के लिये जिले से लेकर देहरादून के लिये भाग दौड़ शुरू कर दी है।

नगर पंचायत इमलीखेड़ा अगस्त 2021 में अस्तित्व में आई थी, जिसमे इमलीखेड़ा रांघड़वाला, माजरी ,गुम्मावाला को मिलाकर नगर पंचायत बनाई गई है इस नगर पंचायत में 9 वार्ड बनाय गए है। जिसमें करीब 18 हजार की आबादी वाली इस नगर पंचायत में इस बार पहली बार चुनाव होना है जिसमे 8,824 मतदाता इस नगर पंचायत की छोटी सरकार को चुनेगे।

सरकार ने स्थानीय निकायो में आरक्षण की सूची जारी कर दी है। इमलीखेड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार खुल कर सामने नही आ रहे थे। लेकिन आरक्षण सूची जारी होते ही अब दावेदारो की झड़ी लग गई हैं और दावेदार सक्रिय हो गए है।

चुनावी बगुल बजते ही भाजपा से अध्यक्ष पद के लिये यहां अभी तक चार दावेदारो ने नगर पंचायत इमलीखेड़ा से भाजपा प्रभारी और संगठन के पदाधिकारियों को अपने आवेदन सौंपे है। हालांकि यहां पर दावेदारों में ओर भी बढ़ोतरी होने के कयास लगाए जा रहे है। अभी तक भाजपा से अध्यक्ष पद के लिये दावेदारो में राजबाला सैनी, अनिल पाल , प्रमोद कुमार व मोनू सैनी शामिल है।

वही इस सीट पर अंदरखाने भाजपा कार्यकर्ताओं में गुटबाजी और खींचतान भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि कांग्रेस से अभी तक अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी को लेकर दो दावेदारो के नाम सामने आये है । जिसमे लियाकत व सादिक उर्फ भूरा शामिल है । सभी दावेदारो ने अपनी अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिये जिले से लेकर देहरादून तक दौड़ लगानी शुरू कर दी है।
पहली बार इस नई नगर पंचायत के बनने से यहां भाजपा कांग्रेस समेत अन्य दलों के जन प्रतिनिधि वोटो का समीकरण बिठाने में जुट गए है । और अध्यक्ष पद के दावेदारो ने वोटरों की नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है। और राजनीतिक दल अपने अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करने की तैयारी में जुट गए है । अब देखना यह है। नगर पंचायत इमलीखेड़ा में पहली बार किसके सर पर सेहरा सजेगा?