संदिग्ध परिस्थितियों में किसान लापता
खेत में पानी लगाने के लिए जंगल गया था किसान, पुलिस जांच में जुटी...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) खेत में पानी लगाने गया एक किसान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वही परिजनों की ओर से पुलिस को मौखिक सूचना दी गई हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जानकारी में जुट हुई हैं।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के चौकी शांतरशाह अंतर्गत 35 वर्षीय अनीश मिर्जा निवासी बढ़ेडी राजपूतान रविवार की शाम खेत में पानी लगाने के लिए गांव के पास के जंगल में गया था।
जंगल से जब किसान घर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों को अनीश की चिंता हुई। तो परिजनों से उससे फोन किया लेकिन अनीश की ओर से कोई जवाब नहीं आया। तो परिजन ओर ज्यादा चिंतित हो गए। तब जाकर परिजन खेत पर पहुंचे। तो अनीस वहां पर नहीं था।
जबकि उसकी मोटर साइकिल और मोबाइल फोन खेत में ही पड़ा हुआ मिला। काफी तलाश करने के बाद भी किसान का कुछ पता नहीं लग पाया। वही परिजनों की ओर से पुलिस को मौखिक तौर पर सूचना दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस किसान की रंजिश समेत अन्य पहलुओं पर जांच कर रही हैं।
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से मौखिक सूचना मिली हैं। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।