शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ हरिद्वार जिले में उपचुनाव
कोटा मुरादनगर में कम पड़े वोट, फंस गया पेंच, चुनावी गणित के जोड़-घटाव में जुटे मतदाता व कार्यकर्ता
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) जिले के कई विकासखंड में मंगलवार को प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया हैं।
वही ग्राम कोटा मुरादनगर के ग्राम प्रधान के लिए मतदाताओं ने 83 फीसद मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान में लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला। जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की भांति इस बार करीब दो फीसदी कम वोटिंग हुई।
हरिद्वार जिले की ब्लॉक बहादराबाद, खानपुर, नारसन और भगवानपुर में मंगलवार को उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं में सुबह से काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
मतदाताओं ने अपने अपने बूथ पर लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही बहादराबाद विकासखंड के ग्राम कोटा मुरादनगर में प्रधान उपचुनाव में इस बार 83 प्रतिशत मतदान हुआ।
शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे मतदान के बीच एसपी देहात एसके सिंह ने पोलिंग बूथों स्थलों पर जाकर व्यवस्था परखी। और मौके का जायजा लिया। सुबह से ही ग्रामीण अपने मत का प्रयोग करने के लिए बनाए गए बूथ स्थलों पर मतदान करने के लिए जाते हुए दिखाई दिए, और वोट डाले।
लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की भांति इस बार ग्राम कोटा मुरादनगर में 2 प्रतिशत मतदान कम हुआ। वही मतदान पार्टी बूथ स्थलों से चुनाव सम्पन्न कराने के बाद मत पेटियों को लेकर वापस लौट गई है।
उपचुनाव संपन्न हो जाने के बाद समर्थक चौक चौराहों व चाय की दुकानों व चौपालों पर अपने अपने प्रत्याशी की जीत का गुणा भाग कर अपने अपने पक्ष के प्रत्याशियों की जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं। चुनावी जोड़ घटा में मतदाता व कार्यकर्ता दोनों शामिल रहे। वही उपचुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस बल और खुफिया विभाग अलर्ट रहा।