बाल-बाल बची कई जायरीनों की जान
धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज की सतर्कता से टला बड़ा हादसा..(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है। जिसके कारण कई नदियों का जलस्तर अचानक से बढ़ा गया है। वही धनौरी रतमऊ नदी में अचानक से पानी का जलस्तर बढ़ने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
क्योंकि धनौरी रतमऊ नदी में बावन दर्रे के समीप दर्जनों जायरीन स्नान करने के लिए नदी में उतरे हुए थे, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

और जायरीनों को नदी से बाहर निकलवाया। जिसके कारण चौंकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज की सतर्कता से बृहस्पतिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
दरअसल आपको बता दे कि बावन दर्रे में स्नान के दौरान डूबने से कई जायरीनों की मौत हो चुकी हैं। जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से चेतवानी बोर्ड लगाकर जायरिनों को नदी में स्नान पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

लेकिन फिर भी जायरीन इन चेतवानी बोर्ड को दरकिनार कर नदी में स्नान करने के लिए उतर जाते हैं। और अपनी जान को जोखिम में डालकर मौत की डुबकी लगाते हैं।
इसके अलावा बड़ी संख्या में जायरिनों का बावन दर्रे पर पहुंचना एक अंध विश्वास भी है। फर्जी सूफियों और खादिमों के चुंगल में फंसे जायरीन भूत प्रेत आदि के अंध विश्वास के कारण बावन दर्रे पर स्नान करने के लिए जाते हैं।

चंद सिक्को की खातिर फर्जी सूफियों और खादिम भोलेभाले जायरिनों से नदी में स्नान कराकर उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। वही पहाड़ों में बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ जाता है। जिसके कारण जायरिनो की जान जोखिम में आ जाती हैं।