नम आंखों के साथ पाक जायरीनों का जत्था अपने वतन वापिस लौटा
दोबारा हाजिरी लगाने और दोनो देशों के बीच आपसी रिश्ते अच्छे होने की मांगी दुआएं, पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए आए 81 पाक जायरीनों का जत्था नम आंखों के साथ देर शाम अपने वतन वापिस लौट गया।
इस दौरान पाक जायरीनों की रवानगी के समय चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स और खुफिया विभाग अलर्ट रहा। इसके साथ ही पाक जायरीनों ने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाकर दोनो देशों के बीच आपसी रिश्ते बेहतर हो, और दोबारा साबरी दरबार पर हाजिरी लगवाने की दुआएं मांगी।
गौरतलब हैं कि 15 सितंबर को दरगाह साबिर पाक के 756 वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए 81 पाक जायरीनों और दो पाक दूतावास अधिकारियों के साथ पाक जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की पहुंचा था।
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पाक जायरीनों को रोडवेज की बसों में भरकर कलियर साबरी गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। पाक जायरीनों जत्थे ने साबिर पाक के उर्स के दौरान मुख्य रस्मो में शामिल हुए थे। इसके बाद साबिर पाक का उर्स संपन्न होने पर बृहस्पतिवार की देर शाम पाक जायरीनों का जत्था नम आंखों के साथ अपने वतन वापिस लौट गया। रवानगी के दौरान पाक जायरीन एक दूसरे के गले मिलकर खूब रोए।
मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पाक जायरीनों को रोडवेज बसों में बिठाकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया। वही पुलिस ने पाक जायरीनों के जाने वाले रास्तों को छावनी में तब्दील कर दिया गया। और साथ इसके साथ ही चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल और खुफिया विभाग अलर्ट रहा।
०००००००००००००००००००००००००००००
पाक जायरीनो ने बाजारों से जमकर की खरीदारी….
साबिर पाक के उर्स में शामिल होने आए पाक जायरीनों ने बाजारों से जमकर खरीदारी की। उन्होंने बाजारों से सोनहलावा, इलाची दाना, ज्वेलरी, खेल खिलोने, प्रसाद, जैकेट सहित आदि सामान की खरीदारी की।