धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले में जिलेभर से उठने लगी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
मुस्लिम समुदाय के लोगो ने थाने, कोतवालियो और आला अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले में जिलेभर से आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी हैं।
मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एसएसपी हरिद्वार समेत जिले के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
हरिद्वार जिले के पिरान कलियर, रुड़की समेत अन्य स्थानों से मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी करने के मामले को लेकर हरिद्वार एसएसपी कार्यालय, कोतवाली और थानों में ज्ञापन देकर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई हैं।
मुस्लिम समुदाय के पाडली गुर्जर गांव के लोगों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने करीब तीन दिन पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
(फाइल फोटो)
जिसमें वह एक धार्मिक पुस्तक को फाड़ते और जलाते हुए नजर आ रहा है इसके अलावा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली बातें भी उक्त युवक द्वारा वीडियो में बोली जा रही है।
लोगों ने बताया कि इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और सभी उसकी गिरफ्तारी के साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं।
वही पिरान कलियर के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने महामहिम राष्ट्रपति, एसएसपी हरिद्वार और जिलाधिकारी के नाम कलियर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही अन्य मुस्लिम संगठनों के लोगो ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।