कलियर में पिकअप और बाइक की आमने सामने की टक्कर
टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, उपचार के लिए भिजवाया अस्पताल

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर रहमतपुर मार्ग पर एसबीआई बैंक के समीप गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई।

टक्कर लगने से दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक कलियर रहमतपुर मार्ग पर पिकअप और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार प्रवेश पुत्र रामपाल निवासी देवबंद कलियर से रहमतपुर की ओर जा रहा था।
(फाइल फोटो)
तभी रास्ते में एसबीआई बैंक के समीप सामने से आ रही पिकअप वाहन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पिकअप और बाइक की एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।



