गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चलीं गोलियां, एक घायल
मौके का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार, पुलिस फरार बदमाशों की धर पकड़ में जुटी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की में पुलिस की गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें गौ तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग कर दी। उसके बाद पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।
इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी। वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
(फाइल फोटो)
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सोहलपुर गाड़ा गांव में रविवार की तड़के एक खेत में पुलिस को गोवंश काटने की सूचना मिली थी।
सूचना पर पुलिस ने गौकशी कर रहे लोगों की घेराबंदी की तो गौ तस्कर ने घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में जुल्फकार निवासी सोहलपुर गाड़ा पकड़ा गया। जबकि दो गौ तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
दोनो ओर से हुई फायरिंग के दौरान बदमाश जुल्फकार के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(फाइल फोटो)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुखबिर से गौकशी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया। जिसमे उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में जुल्फकार के पैर में गोली लगीं हैं। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया वही फरार दोनो बदमाशों की धर पकड़ के प्रयास किए जा रहे है।