Blog
Trending

केंद्रीय जीएसटी टीम पर हमला करने वाले दुकान स्वामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस 

देर शाम केंद्रीय जीएसटी टीम के अधिकारी पर हुआ था जानलेवा हमला, गिरफ्तारी

खबर को सुनिए

क्लिकउत्तराखंड:-(ब्यूरो ) कलियर पुलिस ने केंद्रीय जीएसटी टीम पर हमला करने वाले दुकान स्वामी को अलीशा ट्रेडर्स से मौके से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया हैं।

(फाइल फोटो)

निरीक्षक केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकार आयुक्तालय देहरादून निवासी मंजीत कुमार ने बुधवार की देर शाम को कलियर थाने में शिकायती पत्र देकर बताया था। कि वह अपनी टीम के साथ कार्यवाही के लिए अलीशा ट्रेडर्स बेडपुर चौक के पास दोपहर के समय आए हुए थे।

(फाइल फोटो)

इस दौरान अलीशा ट्रेडर्स में अनियमितता पाए जाने पर फर्म पर कार्यवाही की गई। तो दुकानदार मोहम्मद इंतजार और उसके साथियों द्वारा किसी धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके कारण उसको चोटे आई है। और गला दबाने का प्रयास का भी आरोप लगाया था

घटना के दौरान सूरज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी समेत 10- 12 समर्थकों ने टीम और उनके साथ अभद्रता करते हुए गंदी गालियां दी थीं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि केंद्रीय जीएसटी टीम पर हमला करने वाले आरोपी अलीशा ट्रेडर्स के मालिक इंतजार को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजा रहा हैं। और साथ ही अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस टीम में……

प्रभारी चौकी धनौरी मनोज, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, अलियास अली, बबलू, संजय, कांस्टेबल प्रकाश मनराल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!