कलियर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाई…लालच देकर फर्जी तांत्रिक ने नहर में धक्का देकर उतार दिया मौत के घाट…..पुलिस ने हत्यारोपी फर्जी तांत्रिक को पकड़कर भेजा जेल
पुलिस ने हत्यारोपी फर्जी तांत्रिक को पकड़कर भेजा जेल
क्लिक👆उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने गंगनहर में धक्का देकर हत्या करना और दूसरे साथी को जान से मारने का प्रयास करने वाले फर्जी तांत्रिक आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्त में आए तांत्रिक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
यूपी जिला मुरादाबाद के पाकबड़ा निवासी शादाब मलिक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 13 जनवरी को उसका पिता अलताफ अपने तीन साथियों जिशान निवासी मुबारकपुर संभल असमोली , हसनैन निवासी ऊमरी मुरादाबाद और छोटे निवासी नूरी थाना डिडौली अमरोहा उत्तर प्रदेश के साथ कलियर किसी काम से आया था। इसी दौरान हसनैन ने उसके परिजनों को सूचना दी थी कि उसके पिता अलताफ को जीशान ने नहर में धक्का देकर जान से मार दिया है। और उसको भी नहर में धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की हैं। सूचना मिलते ही वह और उसके परिजन कलियर आए और नहर के आसपास अपने पिता को ढूंढने का प्रयास किया गया था। लेकिन उसके पिता का कुछ पता नही चल पाया था। पीड़ित शादाब मलिक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसएसआई आमिर खान के नेतृत्व में आरोपी की धर पकड़ के लिए टीम का गठन किया था। इस दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगनहर में अपने साथी को डूबकर हत्या करने वाला आरोपी अजमेरी गेट इमाम साहब रोड के समाने खड़ा हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया।
०००००००००००००००००००००००००
पुलिस की कड़ी पूछताछ में फर्जी तांत्रिक ने उगले राज
पुलिस के मुताबिक कड़ी पूछताछ के दौरान फर्जी तांत्रिक जिशान ने बताया कि मृतक अल्ताफ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और जिशान को पैसों की आवश्यकता थी तो जिशान के द्वारा अलताफ को बताया गया कि वो 41 दिन की एक ऐसी इबादत कर रहा है जिसमें एक बैग (थैला) के अन्दर कुछ रुपए रखने के बाद नदी के किनारे जाकर उसे कुछ पढ़ाई करनी पड़ेगी जिससे उसके हाथ पर एक नंबर प्रदर्शित होगा जिसे लिखकर बेग के अंदर रखने से बेग पूरी तरह रुपए से भर जाएगें, उन रुपए को केवल 22 दिन तक ही खर्च कर सकते हैं उसके बाद वे रुपए खत्म हो जाएंगे, जिशान की बातों पर अल्ताफ को पूरा विश्वास होने पर लगभग एक-डेड महीने पहले जिशान ने साढ़े चार लाख रुपए लाने के लिए कहा था, उसके बाद जिशान, अल्ताफ भाई और इनका एक जानकार हसनैन तीनों कलियर आए थे ओर इल्मी पढ़ाई करने का ढोंग करने लगा, और अल्ताफ को बताया गया कि अभी कुछ पढ़ाई की कमी की वजह से काम पूरा नहीं हो सका घर जाकर पूरा काम किया जायेगा, फिर तीनो वापस घर आ गए थे। अल्ताफ के पैसे जिशान ने सारे अपनी बहन की सगाई में खर्च कर दिए थे, परन्तु अल्ताफ जिशान से पैसो का तकाजा कर रहा था तो जिशान ने एक योजना बनाई और फिर अल्ताफ को बोला की इन रुपए में 50 हजार रुपए की कमी है, हम लोगों को दुबारा कलियर जाना पड़ेगा, 13 जनवरी को सभी लोग कलियर आ गए और इल्मी पढ़ाई के लिए दोनों को लेकर नहर के किनारे बैठ गया ओर पढ़ाई का ढोंग करने लगा ओर दोनो को आंखे बंद करने को कहा, फिर मौका देख अल्ताफ को नहर मे धकेल दिया ओर फिर हसनेन को भी धकेला लेकिन वो संभल गया और जिशान मौके से बैग लेकर भाग निकला था पुलिस ने फर्जी तांत्रिक को 50 हजार रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
००००००००००००००००००००००००००
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिर खान,धनौरी चौकी प्रभारी महिपाल सैनी, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, रविन्द्र बालियान, कांस्टेबल अमित कुमार, वसीम अहमद शामिल रहे।