क्लिक👆उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) मुकीम की हत्या सम्पत्ति हड़पने के लिए उसके ही जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी, पुलिस ने जीजा समेत हत्या में शामिल तीन लोगो को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने वारदात में शामिल गाड़ी को खींचने वाला लोहे का टो-चन बोल्ट, सफेद रंग का गमछा और स्विफ्ट डिजायर LXI कार बरामद की हैं।
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बीते शनिवार को थाना बुग्गावाला के तेलपुरा नदी के किनारे रेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने पर पर क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। शव का पंचायतनामा व पहचान करने के लिए 72 घण्टे रुड़की की मोर्चरी में रख बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर मृतक के पम्पलेट चस्पा किये गये जिसके परिणामस्वरूप बीती मंगलवार को मकसूद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर ने शव को अपना पुत्र मुकीम बताते हुए शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के बाद शव का अन्तिम संस्कार किया। मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्र की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज होने के करीब 48 घंटे के भीतर काफी मशक्कत के बाद शेरपुर अड्डा बिहारीगढ जिला सहारनपुर से हत्या के तीनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार, गाड़ी को खींचने वाला लोहे का टो-चन बोल्ट, सफेद रंग का गमछा समेत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक मुकीम अपने पिता का अकेला बेटा था और पिता के पास मुनाफे वाली जमीन बहुत थी। मुकीम के जीजा अमजद ने षड्यंत्र रचकर जमीन की वसियत अपने नाम करवायी। मुकीम की शादी तय होने की खबर मिलने पर अमजद को लगा कि अब तो प्रॉपर्टी हाथ से निकल जायेगी। प्रॉपर्टी बचाने के लिए मृतक के जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 दिसंबर की रात को मुकीम की हत्या कर शव को तेलपुरा नदी के किनारे रेत में दबा दिया। पुलिस ने वारदात की कड़ी खोलते हुए बताया कि मृतक का जीजा अमजद और उसके साथी साईर अली पहले भी जेल जा चुके हैं और उनके खिलाफ अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया हैं
पुलिस टीम में: थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा , अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह, हे0का0 कुन्दन सिंह , कुश कुमार ,का0 मनोज यादव , रविन्द्र भण्डारी, रमेश राणा, विक्रम,हरिओम, विकास, चालक अमित सेमवाल
CIU टीम रुड़की-
उ0नि0 दिलवर नेगी
,कपिल, सुरेश रमोला