क्लिक उत्तराखंड (बुरहान राजपुत):- आईजी गढ़वाल रेंज और हरिद्वार एसएसपी ने सीसीआर भवन स्थित कांफ्रेंस हॉल में 55 लाख की कीमत के 353 मोबाइल बांटे. मोबाइल पाकर लोग इतने खुश हुए कि हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं.
दरअसल, शुक्रवार को सीसीआर भवन के कांफ्रेंस हॉल में एक अलग ही नजारा था. यहां पुलिस ने 353 मोबाइल अपनी टेबल पर जमाए हुए थे और उन्हें एक-एक करके लोगों में बांटा जा रहा था. इसे पाने के लिए लोग सुबह से सीसीआर में लाइन लगाकर खड़े हुए थे. जिन्हें आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल और एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने अपने हाथों से मोबाइल दिए। फोन पाक मोबाइल फोन मालिको के चेहरे पर अलग खुश दिखाई दी।
आईजी आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हरिद्वार पुलिस और साइबर क्राइम सेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 353 मोबाइल फोन बरामदगी की गई है। जिनकी कीमत करीब 55 लाख रुपए हैं।
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद ली गई। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ 61 लाख की कीमत के 1376 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।
इस दौरान एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि कोई भी अंजान मोबाइल अथवा इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर उसे तत्काल उसके स्वामी अथवा नजदीकी थाने के सुपुर्द कर जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभाएं। खोए हुए मोबाइल फोन सकुशल पाकर मोबाइल स्वामियों ने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद दिया