कलियर वार्ड 04 में हाथी की धमक से धराशाही हो रहे विरोधी खेमा
नोमी मियां और एडवोकेट शहजाद अली की जोड़ी मचा रही हैं धमाल, "भाभी खेरुनिशा" के लिए कर रहे धमाकेदार प्रचार....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) जैसे जैसे मतदान की घड़ियां नजदीक आती जा रही है। ऐसे ही कलियर निकाय चुनाव की सरगर्मीयां तेज हो गई है।
नगर पंचायत पिरान कलियर में वार्ड 04 से बसपा प्रत्याशी खेरुनिशा को जीत दिलाने के लिए देवर एडवोकेट शहजाद अली और युवा नेता नोमी मियां के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे है।
दोनों युवाओं की जोड़ी अपनी टीम के साथ डोर टू डोर प्रचार में लगे हुए हैं। बसपा प्रत्याशी के देवर एडवोकेट शहजाद अली और युवा नेता नोमी मियां की जोड़ी कलियर के गलियारों में धमाल मचा रही है।
दोनों ही युवा भाभी खेरुनिशा को जीत दिलाने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं। और डोर टू डोर वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं चुनावी समर में वार्ड 04 में हाथी की धमक ने सामने विरोधी खेमा धराशाही होता नजर आ रहा है।
या फिर यह कहा जाए सुबह हो शाम हो या फिर रात का समय दोनों ही युवाओं की जोड़ी भाभी खेरुनिशा को जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसके कारण वार्ड चुनाव में उनके विरोधियों में खलबली मच गई है। और इसके साथ विरोधी खेमो की रात की नींद उड़ गई है।