पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली का बढ़ा कुनबा, नगर में अच्छी पकड़ रखने वाले कई नगरवासियों ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी मुंसरीना को समर्थन….
कलियर की राजनीति की उठा पटाक में प्रतिदिन डगमगा रहे समीकरण
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर निकाय चुनाव में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत के चेहरे पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी मुंसरीना के हक में कई नगरवासियों ने अपना समर्थन दिया हैं।
समर्थन के इस दौर में कलियर की राजनीति की उठा पटाक में प्रतिदिन समीकरण डगमगा रहे हैं। जिसको लेकर कलियर में चुनाव की छवि साफ दिखाई नहीं दे रही है। वहीं पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली के बढ़ते कुनबे से लगातार विरोधी खेमों में हलचल बढ़ गई हैं।
बुधवार की देर रात को भी नगर में अच्छी पकड़ रखने वाले कई नगरवासियों ने पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली के नेतृत्व में निर्दलीय प्रत्याशी मुंसरीना को जन समर्थन दिया।
हाजी ताहिर, हाजी मुस्तकीम,बारु,साजिद अली,वाजिद अली, हाजी नौशाद,हाजी गुलशेर,हाजी शमशाद समेत अपने सैकड़ों लोगों के साथ समर्थन देकर राजनीति समीकरण बदल दिए हैं। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली साइलेंट मोड पर मतदाताओं के बीच पहुंचकर डोर टू डोर वोट की अपील कर रहे हैं।