चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही बवाल, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों और समर्थकों में खूनी संघर्ष
दोनो ओर से जमकर चले लाठी डंडे ईट पत्थर, मौके पर पीएसी बल तैनात, क्या कहते एसपी देहात?....(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
पिरान कलियर नगर पंचायत में चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही बवाल हो गया।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद समर्थित प्रत्याशियों और समर्थकों में खूनी संघर्ष में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है और इसके साथ ही मौके पर पीएसी बल तैनात कर दिया गया हैं।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के वार्ड नंबर 08 में निकाय चुनाव में उस वक्त बवाल हो गया। जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभासद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लेकर गांव पहुंचे। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को देखते ही नारेबाजी शुरू कर दी।
विरोध करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी खूनी बवाल में तब्दील हो गई।
इस दौरान दोनो पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे ईट पत्थर चले। जिसमें एक पक्ष की महिला अफसाना अलीशन, तौकीर घायल हो गए।
इसी दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। और मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।
वही इस घटना में कई वाहनों के शीशे भी टूट गए और एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
वही पुलिस की ओर से मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं। वही पुलिस ने मौके से दोनो पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया हुआ है।
रुड़की एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर दोनो पक्षों आमने सामने आ गए। मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। और साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पीएसी बल तैनात कर दिया गया हैं। और पुलिस को अलर्ट रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।