
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ में लगने वाले सालाना उर्स (मेले) में आज यानी चांद की 9 तारीख होने के चलते भारी भीड़ पहुंचने की आशंका जताई जा रही हैं।

जायरीनों की भारी भीड़ और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के मद्देनजर कलियर नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने भी कमर कस ली है। और धरातल पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने सफाई कर्मचारियों के पेंच कसते हुए ड्यूटी प्वाइंट पर अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाने के दिशा-निर्देश दिए। और साथ ही कलियर में आने वाले जायरीनों से अपील करते हुए सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की है।

दरगाह साबिर पाक के 757 वे सालाना उर्स/मेले के मद्देनजर और बार- बार रुककर हो रही बारिश और हाई अलर्ट के चलते आला अधिकारियों ने सबसे अधिक ध्यान सफाई व्यवस्था पर केंद्रित कर दिया है।

लाखों श्रद्धालुओं और जायरीनों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार मेले को पूरी तरह स्वच्छ और hygienic बनाने का लक्ष्य रखा है।
सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए कलियर नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान लगातार मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
और ड्यूटी प्वाइंट पर लगाए गए सफाई कर्मचारियों को अपनी सेहत के साथ-साथ उर्स/मेले में आने वाले जायरीनों को बेहतर सफाई व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए।

कलियर नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान का कहना है कि इस बार का लक्ष्य “जीरो-वेस्ट” और “पूर्ण स्वच्छता” है। प्रशासन का प्रयास है कि कलियर उर्स में आने वाले हर जायरीन को एक स्वच्छ और सुरक्षित माहौल मिले। उर्स/मेले में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही उन्होंने कलियर उर्स में आने वाले जायरीनों से अपील की है कि उर्स में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें। और कूड़े को डस्टबिन में ही डाले, साथ ही दुकानों को भी अपनी दुकानों के बाहर डस्टबीन रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। वही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की हैं।
मोबाइल टॉयलेट और डस्टबिन का प्रयोग करे जायरीन…नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान
कलियर नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में शौच के लिए मोबाइल टॉयलेट लगाए गए हैं। जिनका कोई शुल्क नहीं लिया जाता। जायरीन खुलें में शौच ना करके मोबाइल टॉयलेट का प्रयोग करे। उर्स में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें। और कूड़े को डस्टबिन में ही डाले, साथ ही दुकानों को भी अपनी दुकानों के बाहर डस्टबीन रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।