पुलिस की सोशल मीडिया मुहिम लाई रंग…..कलियर उर्स के दौरान लापता 2 वर्षीय बच्चा बरामद….पुलिस ने बच्चे सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के किया सुपुर्द
पुलिस ने बच्चे सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के किया सुपुर्द
क्लिक👆उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर दरगाह साबिर पाक के उर्स के दौरान करीब तीन माह पूर्व से लापता 2 वर्षीय बच्चा रिहान आखिरकार पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद देहरादून से सकुशल बरामद हो गया।
सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित बच्चे की लापता मुहिम रंग लेकर आई। जानकारी के मुताबिक अशरफ निवासी परीक्षितगढ़ मेरठ अपने परिजनों के साथ कलियर उर्स मेले में आया हुआ था इस दौरान उसका दो वर्षीय बेटा रिहान मेले में लापता हो गया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर बच्चे के अपरहण का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी।
जहां पर पुलिस ने क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन खंगाले लेकिन बच्चे का कुछ पता नही लग पाया। और बच्चे के लापता होने के पोस्टर और सोशल मीडिया पर बच्चे को ढूंढने के लिए मदद मांगी गई। इसी दौरान सलीम खान के परिचित ने उसको जानकारी दी। कि बच्चे की मिसिंग के पोस्टर कलियर में लगे हुए।
(एसआई हेमदत्त भारद्वाज)
जिस पर सलीम खान ने तेज तर्रार एसआई और विवेचक हेमदत्त भारद्वाज से संपर्क साधा और पूरी बात बताई। उसने बताया कि उर्स मेले के दौरान बच्चा अपने मां-बाप से बिछड़ गया था। और बच्चा रोता हुआ पैदल-पैदल पीपल चौक के पास पहुंचा तो उसकी बहन अनवरी खातून और उसने बच्चे पर दया आ गई और बच्चे को लेकर उर्स मेले में लगाए गए खोया पाया केंद्र में ले जाकर अनाउंसमेंट करवाया। अधिक भीड़ होने की वजह से बच्चे के परिजन नही मिल पाए। इस दौरान उन्होंने बच्चे दयनीय स्थिति को देखते हुए उसको कपड़े पहनाए और दूध पिलाया। लेकिन उसके मां बाप नही मिल पाए। उन्होंने बच्चे को अपने घर क्लीमेंटटाउन देहरादून ले गए। और बच्चे के परिजनों को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से खोजने का प्रयास किया था। एसआई हेमदत्त भारद्वाज की कार्यप्रणाली से खुश होकर और बच्चे को सकुशल पाकर बच्चे के परिजनो ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि तीन माह से लापता दो वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।