उधार के पैसे मांगने पर नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतारने का आरोप……..विरोध करने पर दूसरे साथी को भी जान से मारने की कोशिश
पुलिस ने तहरीर के आधार पर किया मुकदमा दर्ज
क्लिक👆उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) कलियर थाने में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश से कलियर किसी काम से आए एक युवक ने अपने ही एक साथी को नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया वही विरोध करने पर दूसरे साथी को भी जान से मारने का प्रयास किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक शादाब मलिक निवासी पाकबड़ा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 जनवरी को उसका पिता अल्ताफ अपने तीन साथियों जिशान निवासी मुबारकपुर वन संभल, हसनैन निवासी ऊमरी मुरादाबाद और छोटे निवासी नूरी थाना डिडौली अमरोहा उत्तर प्रदेश के साथ कलियर किसी काम से आया था।
इसी दौरान हसनैन ने उसके परिजनों को सूचना दी कि उसके पिता अल्ताफ को जीशान ने नहर में धक्का देकर जान से मार दिया है। और उसको भी नहर में धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही परिजन कलियर आए और नगर के आसपास उसके पिता को ढूढने का प्रयास किया गया। लेकिन उसका कुछ पता नही लग पाया। इस दौरान हसनैन ने यह बताया कि उसके पिता अल्ताफ ने जिशान को कुछ पैसे उधार दे रखे थे। जिसके लेनदेन के चलते जिशान ने उसके सामने अलताफ को नहर में धक्का देकर मार दिया। और साथ ही है बताया कि जिशान ने उसको नहर में धक्का देकर जान से मारने की कोशिश की।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।