महमूदपुर गांव में पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच होगा मतदान, चुनाव में माहौल खराब करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही….एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल
मतदान स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का रहेगा कड़ा पहरा, खुफिया विभाग अलर्ट....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। वहीं बीते दिनों महमूदपुर गांव में हुए बवाल के बाद अब इस गांव को अति संवेदनशील घोषित किया गया हैं।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि अगर मतदान के दौरान किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। तो माहौल खराब करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
हरिद्वार जिले में निकाय चुनाव को लेकर कल यानी बृहस्पतिवार को मतदान होना हैं। वहीं पिरान कलियर में भी नगर पंचायत अध्यक्ष पद और सभासद पद के लिए मतदान होगा।
मतदान को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल और जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने फोर्स को ब्रीफ करते हुए सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।
लेकिन बीते दिनों कलियर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में दो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी जमकर बवाल मचाया था। और दोनों तरफ से जमकर ईट पत्थर चले थे। जिसमे एक महिला समेत अन्य तीन लोग घायल हो गए थे।
जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 21 नामजद समेत करीब चार दर्जन से अधिक हुड़दंगियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बवाल के बाद अब महमूदपुर गांव में मतदान होना हैं।
रुड़की एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि बवाल के बाद महमूदपुर गांव के बूथों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण मतदान स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। और खुफिया विभाग भी अलर्ट रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर मतदान के दौरान किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। तो माहौल खराब करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।