चुनावी प्रचार का शोर थमा, घर-घर संपर्क, फोन और सोशल मीडिया पर जोर, सोशल मीडिया पर अंतिम दिन तेज हुआ सोशल प्रचार
अपने अपने प्रत्याशियों की जीत और वोट की अपील कर रहे सोशल प्रचारक
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) निकाय चुनाव को लेकर चुनावी शोर गुल की अवधि समाप्त हो गई हैं। लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के हक में वोट की अपील कर रहे हैं।
वहीं सोशल प्रचारक अपने प्रत्याशियों की रिल्स, फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर खुफिया विभाग भी बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।
जिलेभर में चुनावी शोर गुल थम गया हैं। वहीं बात की जाए पिरान कलियर नगर पंचायत की तो यहां पर अध्यक्ष पद से लेकर सभासद पदों के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने चुनावी प्रचार थमने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सहारा ढूंढ निकाला हैं।
आम आदमी के जीवन में अपना अहम स्थान बना चुके स्मार्टफोन, लैपटाप को ही राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में चुनावी हथियार बना लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू ट्यूब, एक्स, फेसबुक पर सभी तरह के चुनावी वार-प्रतिवार चल रहे हैं।
छोटे-छोटे रील (शार्ट्स) के माध्यम से जहां विरोधियों पर हमले बोले जा रहे हैं, वहीं अपनी उपलब्धियों का बखान भी किया जा रहा है। मीम के माध्यम से विपक्षी दल व नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।
चुनावी शोर गुल थमने के बाद अब सियासी दलों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी घर-घर संपर्क में जुटेंगे। फोन और सोशल मीडिया के सहारे मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान की अपील कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी अंतिम ताकत झोंक कर मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर खुफिया विभाग के साथ आयोग भी पूरी नजर बनाए हुए है।