जिलेभर में निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न करानें में एसपी रैंक से सिपाही तक 1900 जवान रहे तैनात….
3 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में बांटा गया जिलेभर का चुनावी दायरा....
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में चुनाव में ड्यूटी पर तैनात फोर्स को ब्रीफ किया गया।
निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में एसपी रैंक से सिपाही तक 1900 जवान तैनात रहेंगे। और साथ ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
वहीं जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ब्रीफ करते हुए कहा कि इस बार निकाय चुनाव को 3 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में बांटा गया हैं।
इसके साथ ही 205 मतदान केंद्र के 623 मतदेय स्थल पर मतदान कराया जाएगा।
जिलेभर में इस बार सकुशल सम्पन्न करानें में एसपी रैंक से सिपाही तक 1900 जवान तैनात रहेंगे।
जिसमे पीएसी के करीब 220 अधिकारी और 1100 होमगार्ड/ पीआरडी जवान तैनात रहेंगे।
वहीं एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराएंगे।