Blog

वोटरों को मदहोश करने के लिए हरियाणा से इनोवा कार में लाई जा रही थी शराब की खेप 

वोट के बदले शराब बांटने की जुगत में थे प्रत्याशी, पुलिस ने फेरा अरमानों पर पानी, शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी अपना हर एक हथकंडा अपना रहे है। निकाय चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी पड़ोसी राज्यों से शराब की खेप मांगा रहे हैं।

(फाइल फोटो)

इसकी कड़ी में कलियर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए वोटरों को मदहोश करने के लिए हरियाणा से इनोवा कार में लाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी हैं। इसके साथ ही पुलिस ने कार में सवार दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक अन्य साथी अंधेरा का फायदा उठकर मौके से फरार हो गया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)

कलियर पुलिस के मुताबिक एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा निर्देश पर चुनाव में शराब वितरण पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं।

(फाइल फोटो)

इसी दौरान कलियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से इनोवा कार में सवार तीन युवक निकाय चुनाव में शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे है।

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने तत्काल धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भरद्वाज और इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी की नेतृत्व में टीमों का गठन किया। गठित टीमों ने करीब 10KM तक कार का पीछा कर शराब तस्करों को इमलीखेड़ा में घेर लिया।

(फाइल फोटो)

इस दौरान कार चालक अंधेरा का फायदा उठकर मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को भागकर पकड़ लिया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम सन्नी व पारस निवासी ग्राम रामखेड़ी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा बताया। तलाशी लेने पर कार से अंग्रेजी शराब की 44 पेटियां बरामद हुई।

पूछताछ करने पर शराब तस्करों ने बताया कि यह अपने फरार साथी शुभम के साथ खेप को इमलीखेड़ा नगर निकाय चुनाव में अलग अलग प्रत्याशियों को देने के लिए लाई गई थी। जिसको चुनाव में खपत के लिए मंगाया गया था।

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी:(फोटो)

कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया मुखबिर की सूचना पर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिसमे शराब तस्कर सन्नी व पारस निवासी ग्राम रामखेड़ी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा को 44 अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि उनका एक साथी शुभम मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की धरपकड़ में जुट गई हैं।

पुलिस टीम थाना कलियर..

  1. थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
  2.  इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार
  3. धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज
  4.  हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी
  5. हे0का0 आनंद
  6. हे0का0 अलियास अली
  7.  का0 अमित
  8. का0 आबिद अली
  9. का0 वसीम
  10. का0 सचिन सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!