क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) निकाय चुनाव के मद्देनजर चुनावी माहौल जोर पकड़ चुका है। उम्मीदवार जनता से वायदे करते हुए डोर टू डोर प्रचार में व्यस्त हैं।
इसी बीच पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड 04 से बसपा की उम्मीदवार खेरुनिशा का चुनावी प्रचार प्रसार और क्षेत्र में उनके देवर एडवोकेट शहजाद अली की सक्रियता और समर्पण चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
समाजसेवी एडवोकेट शहजाद अली, जो लोगों के दिलों में खास पहचान बना चुके हैं, उन्होंने इस बार नगर निकाय चुनाव में पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड 04 से महिला सीट होने के बाद अपनी भाभी खेरुनिशा को बसपा के टिकट से चुनावी मैदान में उतारा हैं।
भाभी खेरुनिशा के लिए एडवोकेट शहजाद अली समर्थकों के साथ लगातार वार्ड 04 में डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। एडवोकेट शहजाद अली “हाथी चुनाव चिन्ह” के लिए एक-एक घर तक पहुंचकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं और साथ ही उन्हें अपनी योजनाओं के बारे में भी बता रहे हैं।
एडवोकेट शहजाद अली कानूनी दांव पेच के साथ समाजसेवी भी हैं। और अक्सर समाज के हित के कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा भी लेते है।
वहीं एडवोकेट शहजाद अली ने बताया कि उनकी भाभी खेरुनिशा को बसपा ने अपने टिकट से कलियर नगर पंचायत के वार्ड 04 से अपना प्रत्याशी बनाया हैं। इस बार जनता का जबरदस्त प्यार, विश्वास और आशीर्वाद मिल रहा है, और उनका जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है।
उनकी कार्यशैली और लोगों के प्रति लगाव ने उन्हें क्षेत्र में एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया है। जो चुनावी समर में भाभी खेरुनिशा को सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस दौरान एडवोकेट शहजाद अली ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ घर घर जाकर डोर टू डोर अपनी भाभी खेरुनिशा के चुनाव चिन्ह हाथी के लिए प्रचार प्रसार कर रहे है। उन्होंने विश्वास जताया हैं कि इस बार वार्डवासी उनकी भाभी खेरुनिशा के पक्ष में वोट देकर उनको विजय बनाएगी।