राजनीति

कुरआन शरीफ की तिलावत के साथ निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम ने मुख्य चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

धनबल से नहीं, जनबल से चुनाव जीतेंगे....निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम पत्नी अकरम साबरी ने कुरान शरीफ की पाक आयतों के साथ मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के दौरान उन्होंने नगर की जनता के साथ मिलकर जीत की दुआएं मांगी। और नगरवासियों की मौजूदगी में मुख्य कार्यालय का आगाज किया।

नगर पंचायत पिरान कलियर में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरी शिक्षित निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम ने पति अकरम साबरी और नगरवासियों की मौजूदगी में सोमवार को अपने मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया।

कार्यालय उद्घाटन के दौरान कुरान शरीफ की पाक आयतों की तिलावत के साथ मुख्य चुनाव कार्यालय का आगाज किया गया। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे नगरवासियों ने उनके साथ मिलकर जीत की दुआएं मांगी।

अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम:(फोटो)

इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट शबनम अंजुम ने कहा कि नगर की जनता का उनको भरपूर सहयोग मिल रहा हैं।

धनबल से नहीं, जनबल से चुनाव जीतेंगे। और नगर की जनता की दुआएं साथ हैं।  और नगरवासियों से किए गए वादों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा।

वरिष्ठ नेता अकरम साबरी(फोटो)

वही अकरम साबरी ने कहा कि नगरवासी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं और उन्होंने उम्मीद है कि नगरवासी उनको अपना बहुमूल्य वोट देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी शिक्षित होने के साथ साथ उनके पास राजनीतिक अनुभव भी हैं। और इस बार नगर पंचायत चुनाव में पत्नी को अध्यक्ष पर विजय कराकर ही दम लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!