कलियर में डेढ़ साल के बच्चे को पिकअप ने कुचला: दादा के पीछे चल था पोता, चश्मदीद दादा की आंखों के सामने घटी दर्दनाक घटना, केस दर्ज…..
पुलिस जांच में जुटी.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना क्षेत्र के पलूनी में डेढ़ वर्षीय मासूम पिकअप वाहन की चपेट में आ गया है। गंभीर रूप से घायल मासूम बच्चे को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे की हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पिरान कलियर थाना क्षेत्र के पलूनी गांव निवासी जब्बार हसन ने बताया कि 25 जून की शाम उसका डेढ़ वर्षीय पोता अबू उबैदा उसका पीछा करते हुए घर से बाहर आ गया। जब उसने पीछे मुड़कर देखा कि अबू उबैदा उसके पीछे आ रहा हैं। तो उसने आबादी के बीचों बीच तेज रफ्तार पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया और रुकने के लिए आवाज भी लगाई।

आरोप है। कि तेज रफ्तार पिकअप वाहन चालक मोबाइल में कानों में इयरफोन लगाकर गलत साइड से आकर उसके पोते को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण अबू उबैदा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पिकअप वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आनन फानन में मासूम बच्चे को नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित दादा की शिकायत के आधार पर नामजद कालूराम निवासी नागल पलूनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस मुकदमा दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।
मासूम बच्चे के पिता के आरोपों का पुलिस ने किया खंडन…. 
पुलिस के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ उसकी सूचना ग्रामीण या परिजनों की ओर से पुलिस को नहीं दी गई और परिजन मृतक मासूम अबू उबैदा का पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराने चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रार्थना पत्र दिया था।

जबकि परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना तब मिली जब 27 जून को पिकअप वाहन स्वामी ने घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए नदीम उपरोक्त द्वारा अपने घर में रखने और वापस ना करने की जानकारी दी। पुलिस द्वारा कॉल करने पर नदीम द्वारा टालमटोल करने पर कलियर पुलिस द्वारा नदीम उपरोक्त के घर से पिकअप वाहन बरामद कर नदीम से तहरीर प्राप्त कर विधि अनुसार बालक के एक्सीडेंट में मृत्यु होने संबंधी मुक़दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।