
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कोतवाली सिविल लाइन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान देर रात पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।

जब गोलियों की आवाज बंद हुई तो एक बदमाश ज़मीन पर पड़ा कराह रहा था, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
इस दौरान पुलिस ने बदमाश के पास से असलाह और कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

खबर के मुताबिक एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रुड़की सिविल लाइन पुलिस इलाके में चैकिंग कर रही थी। तभी सोनाली पार्क बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो शख्स आते दिखाई दिए।
पुलिस ने जैसे ही उन्हें चैकिंग के लिए रोका तो वो घबरा गए। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ख़ुद को बचाने के लिए वहां से भाग गए। चेकिंग टीम ने तुरंत ही ये सूचना वायरलेस सेट पर फ्लैश कर दी जिसके बाद पूरे इलाक़े में उनकी घेराबंदी शुरू कर दी गईं।
बदमाश बाइक से भागते हुए दोनों नहर पटरी की ओर पहुंचे। इसी बीच उनकी बाइक फिसल गई और दोनों जमीन पर गिर गए। ज़मीन पर गिरते ही उन्होंने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई करते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और साथ ही घायल बदमाश जानकारी ली।
घायल बदमाश ने अपना नाम बादल निवासी चौथा हेड़ी थाना देवबंद जिल सहारनपुर बताया। बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की वजह बताते हुए बताया कि पीर बाबा वाली कॉलोनी से एक महिला से चेन स्नेचिंग की थी। पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग की हैं। वही बदमाश में फरार साथी बदमाश का नाम भी उजागर किया हैं।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना के बाद बदमाशों ने मोबाइल लूटने का प्रयास किया था, चेकिंग कर रही पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई हैं। जिसमें बादल नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका साथी ऋतिक फरार हैं। फरार बदमाश के लिए जिलेभर में कांबिंग की जा रही हैं।