शाम ढलते ही बढ़ने लगी सर्दी, नगर पंचायत कलियर की ओर से अभी तक नहीं जलाएं गए अलाव
अपने स्तर से लकड़ियां जलाकर तापने को मजबूर नगरवासी, जायरीनों भी ठंड से ठिठुरने को विवश
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) शाम होते ही पिछले कई दिनों से ठंड के बढ़ने के चलते नगर पंचायत कलियर की ओर से अभी तक अलाव नहीं जलाए गए।
रात होते ही कस्बे के लोग और जायरीन ठंड से ठिठुरते नजर आए। कही पर नगर पंचायत की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई हैं। जबकि नगर में कई स्थानों पर लोग अपने स्तर से लकड़ियां जलाकर तापने को मजबूर नजर आ रहे है।
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ पिरान कलियर में दरग़ाह साबिर पाक में बाहर से जायरिन जियारत करने के लिए आते हैं।और दरग़ाह क्षेत्र में रातभर चहल पहल रहती हैं।इसके अलावा साबरी मेहमान खाना,रैन बसेरे में जायरीन रहते है।
शाम होते ही ठंड बढ़ जाती हैं। शाम में बढ़ती ठंड के बावजूद नगर पंचायत कलियर की और से अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अभी किसी भी चौराहे दरगाह कार्यालय, पीपल चोक, फुव्वारा चोक, टीनशेड, पार्किंग, और रैन बसेरे की तरफ अलाव नहीं जलाए गए। जिसके कारण जायरीनों को ठंड से ठिठुरने को विवश होना पड़ रहा है।
उधर, रैन बसेरे में भी लोग रात को अपने स्तर पर सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाकर तापते दिखाई दिए।
ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि अलाव जलवाने की व्यवस्था की जा रही है। पिछले साल की तरह इस बार भी चिन्हित स्थानों पर ही अलाव जलाए जाएंगे।लकड़ियों का आवंटन शुरू कर दिया गया हैं।