Blog
खादिम इस्तखार उर्फ अमन साबरी ने सभासद पद के लिए वार्ड 04 से भरा पर्चा, बोले- राजनीति नहीं सेवा करूंगा
कलियर राजनीति में घमासान शुरू, पर्चा दाखिल करने का सिलसिला जारी

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर निकाय चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया में पिरान कलियर नगर पंचायत वार्ड नंबर 04 से सभासद पद के लिए उम्मीदवार खादिम इस्तखार उर्फ अमन साबरी ने रिर्टनिंग अफसर के समक्ष पहुंचकर पर्चा दाखिल किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्चा राजनीति करने के लिए नहीं, सेवा करने के लिए भरा गया है।
नगर की समस्याओं को लेकर पूर्व में भी कई मुद्दे उठाए गए हैं। और सुख दुख में हमेशा जनता के बीच रहे हैं। इसलिए चुनाव में सबका समर्थन उनके पास है।
उम्मीदवार खादिम इस्तखार उर्फ अमन साबरी ने कहा कि उनको उम्मीद हैं कि नगर और वार्ड की जनता उनको भरपूर सहयोग करेगी। और वो जनता की सेवा के लिए जी जान लगा देंगे।