Blog
प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले,
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को भी मिला 6 महीने का अतिरिक्त सेवा विस्तार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हाल में ही प्रदेश में कई जिलों के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारियों का तबादल किया गया था। इसके बाद एक बार फिर से दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया।

अब इन आईपीएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

इसके अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार भी 6 महीने के लिए बढ़ाया गया है। आईएएस राधा रतूड़ी अब 31 मार्च 2025 तक उत्तराखंड की मुख्य सचिव बनी रहेगी।

वही आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले में पुलिस अधीक्षक अभिसूचना तृप्ति भट्ट को हरिद्वार पीएससी में सेनानायक बनाकर भेज दिया गया है। वहीं हरिद्वार पीएससी के सेनानायक प्रदीप राय को तृप्ति भट्ट जगह अभिसूचना में ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हो सकता हैं।