आरोप: “नामी कॉलेज” के मैनेजिंग डायरेक्टर और उसकी पत्नी को धन ऐंठने की मंशा से जारी कराया गया “फर्जी नोटिस”
नोटिस में लिखा कोर्ट और कार्यालय का पता भी फर्जी, पीड़ित ने एसएसपी हरिद्वार से लगाई गुहार, मुकदमा दर्ज...

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। आरोप हैं कि नामी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और उसकी पत्नी से धन ऐंठने की एवज में फर्जी नोटिस जारी कराया गया।

नोटिस पर अंकित कोर्ट और कार्यालय का पता भी फर्जी पाया गया। पीड़ित ने एसएसपी हरिद्वार से शिकायत करते हुए कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा ने एसएसपी हरिद्वार से शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 23 सितंबर को उसे और उसकी पत्नी को राष्ट्रीय जांच समिति भारत सरकार/अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति संरक्षक प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम से एक नोटिस कलियर थाना पुलिस की ओर से तामील कराया गया।

नोटिस में अंकित कैम्प कार्यालय आगरा होना बताया गया और साथ ही नोटिस के माध्यम से पीड़ित और उसकी पत्नी को 16 सितंबर तक कैम्प कार्यालय में उपस्थित होने के कहा गया। वही नोटिस के साथ ही एक पत्र नेशनल इन्वेस्टिगेशन समिति भारत सरकार एड्रेस ई, इंदिरा नगरलानसेन रोड अल्मोड़ा का भी पता लिखा गया था।

जब पीड़ित ने अल्मोड़ा स्थित पते की जानकारी जुटाई तो वहां पर कोई कार्यालय नहीं पाया गया। जानकारी करने पर पता चला कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई नेशनल इन्वेस्टिगेशन कमेटी नहीं बनाई गई हैं। और न ही ऐसा कोई न्यायालय गठित किया गया है। जोकि नोटिस और पत्र पर लिखा हो।

पीड़ित ने शिकायती पत्र में बताया हैं कि उसके साले आनंद धीमान का उसकी पत्नी सृष्टि धीमान के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा है। जोकि कोर्ट में विचाराधीन हैं।

आरोप हैं कि सृष्टि धीमान व उसके पिता रंजीत धीमान और माता व भाई निवासीगण मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने पीड़ित को झूठ प्रार्थना पत्र देकर परेशान करते आ रहे हैं। और नाजायज रूप से धन को मांग कर रहे है। और धन ना देने पर पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

वही पीड़ित ने आरोप लगाया हैं कि सृष्टि धीमान उसके पिता रंजीत माता व भाई ने धन ऐंठने के उद्देश्य से अज्ञात लोगों के साथ षडयंत्र रचकर कर उसको और उसकी पत्नी को भय दिखाने के लिए फर्जी नोटिस भिजवाया हैं। पीड़ित ने एसएसपी हरिद्वार से गुहार लगाते हुए कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ए०एस० जादौन, ईश्वर, चन्द शर्मा,प्रवीण कुमार शर्मा, राम कुमार, निवासी राजपुत कॉलोनी नगला जगदीशपुरा, फतेहपुर सीकरी, आगरा उत्तर प्रदेश और रणजीत धीमान निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।