अपराधियों के लिए काल बनेगी उत्तराखंड पुलिस
डीजीपी अभिनव कुमार का सख्त अल्टीमेट,अब बदमाशो के साथ गोलियों से बात करेगी पुलिस
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी ने सख्त रुख अख्तियार किए हुए है।
डीजीपी अभिनव कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए दो टूक कहा कि अपराधिक घटनाओ में शामिल अपराधियों के लिए पुलिस काल बनकर काम करेगी।
लूटपाट, डकैती प्रकरण, दुस्साहस जैसे घटनाओं में शामिल अपराधियों को अब पुलिस गोली से जवाब दिया जायेगा। अब पुलिस के लिए दोस्ताना व्यवहार के साथ काम करने की कोई गुंजाइश नहीं है।
उत्तराखंड में हाल ही में बढ़े आपराधिक मामलों को लेकर सरकार चिंतित है। इसी बीच अब उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के शांत माहौल को बिगाड़ने वालों को ‘गोली’ की चेतावनी दी है।
हरिद्वार में हुई डकैती की घटना पर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा, हरिद्वार की घटना से हमारे व्यापारी काफी नाराज थे, काफी तनाव था। इसलिए हम उस पर भी लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैंने यही बात कही है कि अगर ऐसी कोई दुस्साहसिक घटना होती है।
तो उत्तराखंड पुलिस ऐसी घटनाओं में पाए जाने वाले अपराधियों के लिए एक बुरा सपना साबित होगी। अब पुलिस के लिए दोस्ताना व्यवहार के साथ काम करने की कोई गुंजाइश नहीं है। अगर कोई ऐसा करने की हिम्मत करता है अगर ऐसा कुछ हुआ तो उन्हें गोलियों से जवाब दिया जाएगा।