पुलिस ने विनय कुमार नामक व्यक्ति को गौवंशीय पशु के साथ किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
कटान के लिए लेकर जा रहा थे गौवंशीय पशु, केस दर्ज
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना पुलिस ने विनय कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया, दरअसल दोनों व्यक्ति एक पिककप वाहन में दो गौवंशीय पशुओं को कटान के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों गौवंशीय पशु को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाकर भारतीय ग्राम विकास एंव गौरक्षार्थ न्यास, गौशाला ग्राम झीवरहेडी के सुपुर्द किया है, वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक पिकअप वाहन गाडी में 2 गौवंशीय पशुओं को ग्राम नवादा में गौकशी करने के लिये ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल ग्राम हल्लू माजरा पहुंची जहां पर पुलिस टीम ने देखा कि पिकअप वाहन में एक व्यक्ति ड्राइवर सीट पर बैठा है और दूसरा व्यक्ति उसकी बगल वाली सीट पर बैठा था और खिड़की खुली हुई थी।
जैसे ही पुलिस टीम पिकअप वाहन की तरफ दौड़ी तो बगल की सीट वाला व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया, जबकि ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया, पुलिस टीम द्वारा जब उसका नाम और पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विनय कुमार निवासी छंगा माजरी थाना भगवानपुर बताया, इसके बाद टीम द्वारा पिकअप वाहन को चैक किया गया तो वाहन में पीछे 2 गौवशींय पशु बधें हुए पड़े थे और दोनों पशु डरे सहमें और भूखे प्रतीत हो रहे थे, टीम को मौके से नायलॉन की सफेद नीले रंग की रस्सीयां भी बरामद हुई, जिस पर पुलिस टीम ने विनय कुमार निवासी छंगा माजरी को हिरासत में ले लिया, इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बरामद दोनों गौवंशीय पशुओं को भारतीय ग्राम विकास एंव गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी) के सुपुर्द किया गया, इसी के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।