खुशखबरी: धामी सरकार खोल रही सरकारी नौकरियों का बंपर पिटारा
11 विभागो में 4400 पदों पर होगी भर्ती.जानिए कब से शुरू हो रही है भर्तियां

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) राज्य में सरकारी नौकरियों की तैयारियो में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी हैं। क्योंकि धामी सरकार ने खाली पड़े पदों को भरने के लिए 4400 बंपर नौकरियां निकाली हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 15 सितंबर से 11 विभागो में 4400 पदों के लिए युवाओं के लिए बंपर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें पुलिस, वन आरक्षी समेत इंटर और स्नातक स्तरीय पदों पर नौकरी के अवसर मिलेंगे।

इसके अलावा आयोग की ओर से आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम जारी करने का शेड्यूल तैयार करने में जुटा है।

प्रदेश सरकार ने अब तक कई विभागों में 16 हजार पद पर चयन प्रक्रिया पूरी कर युवाओं को नौकरी दी है, जो तीन साल के भीतर सबसे अधिक नौकरी देने का रिकॉर्ड है।
इन पदों पर मिलेगी नौकरी….
पुलिस आरक्षी के 2,000, वन आरक्षी के 700, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक के 1,200, वैयक्तिक सहायक के 280, वैज्ञानिक सहायक के 50, स्नातक स्तरीय 50, सहायक विकास अधिकारी के 40, वाहन चालक 25, लाइब्रेरियन के 10, प्राथमिक शिक्षक एसटी के 15, आईटीआई के कई ट्रेड पर 35 पदों पर भर्ती।