नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने दरगाह साबिर पाक में की चादर पोशी
उर्स/मेले के दौरान व्यवस्थाओं को परखा, साफ सफाई को लेकर दिए कड़े निर्देश

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कलियर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर पोशी कर अकीदत के फूल पेश किए। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने उर्स/ मेले की तैयारियों को बारीकी से परखा। और साफ सफाई को लेकर कड़े निर्देश दिए।

रविवार को नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कलियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश कर चादर और फूल पेश किए।

दरगाह साबिर पाक में हाजिरी पेश करने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने साफ सफाई को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान मेला क्षेत्र, बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग स्थल, रैन बसेरा, जर्मन हैंगर समेत अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। और साथ ही उन्होंने दोबारा अतिक्रमण करने वाले को हटाने के कड़े निर्देश दिए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि उर्स मेले में होने वाली सभी व्यवस्थाओं को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। जहां जहां पर जो कमियां दिखाई दी उसको संबंधित विभाग के अधिकारीयों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि उर्स/ मेले में प्रतिदिन स्वयं मॉनिटरिंग करते रहेंगे। और धरातल पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होगी। इस दौरान वक्फ बोर्ड सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान, दरगाह प्रबंधन रजिया, मेला कोतवाली प्रभारी अजय सिंह, ईओ भगवंत सिंह बिष्ट, सभासद नाजिम त्यागी, इस्तेखार प्रधान, एसएसआई आमिर खान, असद साबरी समेत अन्य मौजूद रहे।